Search

September 13, 2025 7:48 pm

पिकअप वैन की चपेट में आए बाइक सवार की हुई मौत, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार।

हिरणपुर (पाकुड़) : रविवार दोपहर पिकअप वैन की चपेट में आकर देवापाड़ा निवासी निजामुद्दीन अंसारी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार, बंगाल से शहरग्राम की ओर मछली लदा बोलेरो पिकअप वैन आ रही थी। इसी दौरान तेलोपाड़ा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे निजामुद्दीन को जोरदार टक्कर मार दी। वह फुटबॉल मैच देखने जा रहे थे। गंभीर हालत में उन्हें सोनाजोरी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक के पत्नी और दो बच्चे हैं। कुछ दिन पहले ही वे छुट्टी पर घर आए थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने फरार चालक का वाहन जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर