एस कुमार
प्रखंड के रामपुर पंचायत के बिष्टुपुर – सातबेहरा गांव में सोमवार को सेविका चयन करने को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जहां ग्राम सभा में बाल विकास परियोजना कार्यालय का एक गर्मी के साथ गांव के एक नेता ने मारपीट कर बेहोश कर देने से सेविका चयन पर रोक लग गया. जानकारी के अनुसार बाल विकास परियोजना कार्यालय का ज्ञापन 343 /बा. वि. दिनांक 25.7.2025 के द्वारा महेशपुर रामपुर पंचायत अंतर्गत बिष्टुपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन को लेकर महिला प्रवेक्षिका तृप्ति भंडारी, जेई संजय मुर्मू के साथ ग्राम सभा में बाल विकास परियोजना कार्यालय का कर्मी रेजुआनुल शेख धर्मखांपाड़ा गांव निवासी गया हुआ था. उक्त आम सभा में सेविका चयन को लेकर हंगामा होने लगा. इसी बीच गांव के ही बाबूधन मुर्मू उर्फ डॉन ने रेजुआनुल शेख के साथ धक्का मुकी करते-करते उसे मारकर बेहोश कर दिया. साथ ही महिला पर्यवेक्षिका को भी गाली-गलौज किया. जिसको लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी रेजुआनुल शेख ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन देकर बाबूधन मुर्मू उर्फ डॉन के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
