Search

September 13, 2025 10:50 pm

जिले के साढ़े आठ लाख कार्डधारियों को तय मात्रा में राशन मिले – उपायुक्त

पाकुड़ जिले के साढ़े आठ लाख राशन कार्डधारियों को सरकार द्वारा तय मात्रा में अनाज समय पर और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन रविन्द्र भवन टाउन हॉल में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार और जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी, नमक, चीनी, धान अधिप्राप्ति, आदिम जनजाति समूह डाकिया, मुख्यमंत्री दाल-भात और चना दाल वितरण जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वितरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, सभी डीलर निष्ठा से कार्य करें और छूटे हुए सभी कार्डधारियों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सितंबर से लाभुकों को स्मार्ट पीडीएस के तहत राशन दिया जाएगा और हर माह की 6 तारीख को “वितरण दिवस” मनाया जाएगा। जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले एमओ, एजीएम, ऑपरेटर, डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता और पीडीएस विक्रेताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, सभी पीडीएस डीलर और संबंधित अभिकर्ता उपस्थित थे।

img 20250902 wa00193842632692383023629
img 20250902 wa00206331435143511209725

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर