Search

September 14, 2025 1:08 am

कैनल से मिला सिरविहीन युवती का कंकाल।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के बुधारपोखर गांव के समीप एक कैनल में अज्ञात नर कंकाल युवती का शव मिलने से गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार महेशपुर थाना क्षेत्र के बुधारपोखर गांव के समीप मंगलवार अहले सुबह कैनल के एक नाले में तैरता हुआ एक कंकाल को कुछ लोगो ने देखा. इसके बाद स्थानीय चौकीदार ने घटना की सूचना महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा को दी. जहां थाना प्रभारी ने दलबल के साथ बुधारपोखर गांव पंहुचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को पानी से बाहर निकाला. जहां देखा गया कि बिना सिर के किसी युवती का शव है. शव में महिला का वस्त्र पहनी हुई थी. जिससे पता लगाया गया कि उक्त शव किसी महिला की है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है.

img 20250902 wa00312828569280052617648

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर