Search

September 13, 2025 11:44 pm

ईद-मिलाद-उल-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक, एसडीपीओ ने दिया सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का संदेश

एस कुमार

महेशपुर थाना परिसर में मंगलवार को ईद-मिलाद-उल-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विजय कुमार ने की. बैठक में सीआई उपेंद्र यादव, थाना प्रभारी रवि शर्मा, एसआई दीपक कुमार सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें. उक्त बैठक में एसडीपीओ विजय कुमार ने शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के कोई भी जुलूस नहीं निकाले. कहा कि संवेदनशील स्थानों में पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी. अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम का भरोसा दिया. पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिबद्धता जताई. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, अब्दुल वदूद, अमित अग्रवाल, मैनुद्दीन अंसारी, पप्पू अंसारी, कुर्बान शेख सहित अन्य मौजूद थे.

img 20250902 wa00347585481805662308611

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर