सतनाम सिंह
पाकुड़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना के 33वें नए थाना प्रभारी गौरव कुमार ने पदभार संभालते ही बैंक, सीएसपी संचालक, दवा दुकानदार और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने सभी संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने, संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने और बड़ी राशि के लेन-देन की जानकारी साझा करने को कहा। बैंक व सीएसपी संचालकों को आगंतुक रजिस्टर बनाने और उसमें आने-जाने वालों का विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि नशा कारोबारियों और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मादक पदार्थ या प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की जानकारी पुलिस को तुरंत देने की अपील की। दवा दुकानदारों को बिना डॉक्टर के पर्चे के प्रतिबंधित दवाइयां न बेचने की चेतावनी दी। गौरव कुमार ने कहा, “जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी विश्वास और समन्वय से ही अपराधों पर अंकुश लगेगा। जनता बेझिझक थाने में आकर अपनी समस्या रखें, उसका समाधान अवश्य किया जाएगा।


