राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): जिला टास्क फोर्स टीम ने मंगलवार को चौड़ा मोड़ स्थित अदाक स्टोन वर्क्स क्रशर में औचक छापेमारी किया। जहां पत्थरो की अवैध भंडारण को लेकर क्रशर को सील कर दिया गया। टीम में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी , जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार , अंचलाधिकारी मनोज कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे। टीम ने क्रशर की सघन जांच किया। जहां अवैध रूप से किये गए 18000 सीएफटी पत्थर बोल्डर को जब्त किया। इसके बाद क्रशर को सील कर दिया गया। इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने थाना में कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन दिया है। डीएमओ ने कहा कि क्रशर निकट काफी मात्रा में अवैध रूप से बोल्डरों की भंडारण किया गया था।जहां लीज सीमा के बाहर भी भंडारण किया गया है । इस दौरान चालान की जांच करने पर इससे अधिक बोल्डर पाया गया। ।इसको लेकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया की मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल इस कार्रवाई से क्षेत्र के पत्थर कारोबारियों में खलबली मच गई है। बताते चले कि यह क्रशर बीते तीन माह से बंद पड़ा हुआ है। वही बोल्डर को लीज क्षेत्र से बाहर रखा हुआ है।