राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): करमा पर्व व ईद मिलाद उल नबी को लेकर बुधवार को हिरणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने किया। अंचलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्व को शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनाना है। वही बीडीओ टुडू दिलीप ने कहा कि आमलोगों की सहयोग से ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहती है। पुलिस पब्लिक को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करना चाहिए। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाना है। आमलोगों की सेवा में पुलिस हर पल तैयार है। धोवाडांगा निकट फुटानी चौक में जाम की स्थिति को लेकर कहा कि इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जावेद आलम , दीपक साहा , सुकुमार सेन , सुभाष रक्षित , जंतु सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
