Search

September 13, 2025 7:38 pm

कोयला ढुलाई विवाद पर सुलह की कोशिश, भाड़ा बढ़ोतरी व सड़क मरम्मत पर 20 सितंबर तक बनेगी कमेटी।

पाकुड़। पछुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के एमडीओ डीबीएल कोल कंपनी और ट्रांसपोर्टरों के बीच कई माह से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन की अगुवाई में बैठक हुई। एसडीओ साइमन मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीटीओ मिथलेश कुमार, पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद, महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, अमड़ापाड़ा सीओ औसफ अहमद, थाना प्रभारी मदन शर्मा, डीबीएल के एवीपी ब्रजेश कुमार समेत दर्जनों ट्रांसपोर्टर मौजूद थे। बैठक में अमड़ापाड़ा कोल माइंस से पाकुड़ रेलवे साइडिंग तक डंपर भाड़ा बढ़ाने, जर्जर सड़क की मरम्मत, बकाया जीएसटी के भुगतान, कोयला परिवहन व्यवस्था में सुधार और एक्सीडेंटल खर्च के नाम पर अतिरिक्त वसूली बंद करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टर, वाहन मालिक, चालक और कंपनी प्रतिनिधियों को मिलाकर 20 सितंबर तक एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया, जो आपसी समस्याओं का समाधान करेगी। भाड़ा बढ़ोतरी पर डीबीएल के एवीपी ब्रजेश कुमार ने कहा कि वे वरीय अधिकारियों से चर्चा कर जल्द जानकारी देंगे। सड़क निर्माण पर उन्होंने कहा कि बारिश से काम में दिक्कत आई, लेकिन जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी। डीटीओ मिथलेश कुमार ने निर्देश दिया कि सभी डंपरों में कोयला ढकने के लिए त्रिपाल अनिवार्य है और शराब के नशे में वाहन चलाने पर गाड़ी जब्त कर ली जाएगी। एसडीओ साइमन मरांडी ने चेतावनी दी कि विवाद के दौरान विधि-व्यवस्था बिगड़ी तो नियम के तहत कार्रवाई होगी और बैठक में लिए गए सभी निर्णय की लिखित प्रति जिला प्रशासन को देनी होगी।

img 20250903 wa0011467745327211661158

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर