Search

September 14, 2025 2:34 pm

जाली लॉटरी बिक्री का भंडाफोड़ कुख्यात माफिया एकलाख असारी गिरफ्तार, 450 पीस लॉटरी बरामद

पाकुड़: पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति लोगों को 10 गुना अधिक पैसा कमाने का लालच देकर जाली लॉटरी बेच रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 450 पीस अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए। गिरफ्तार व्यक्ति को विधिवत हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।इस संबंध में पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 235/2025, दिनांक 03.09.2025, धारा 318(4) B.N.S एवं 7(3) Lottery Regulation Act 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो० एकलाख अंसारी, पिता – मो० रफीक, सा० – हरिणडांगा बाजार, थाना – पाकुड़ नगर, जिला – पाकुड़ है।बरामद लॉटरी टिकटों में DEAR GOOSE-5 नामक दिनांक 31.08.2025 का 210 पीस,DEAR GOOSE-5 नामक दिनांक 02.09.2025 का 210 पीस,DEAR-15 STOCK नामक दिनांक 02.09.2025 का 30 पीस बरामद हुआ है।छापामारी दल में बबलु कुमार, पु.नि., सह थाना प्रभारी, पाकुड़ नगर,पु.अ.नि. अभिषेक कुमार,पु.अ.नि. मिथुन रजक,स.अ.नि. चुण्डा हांसदा, स.अ.नि. होपना मरांडी
तथा पाकुड़ नगर थाना के अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर