Search

September 13, 2025 11:21 pm

गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा, झामुमो ने गांव-गांव भव्य आयोजन की बनाई रणनीति।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): झामुमो प्रखण्ड कमिटी की बैठक शनिवार को सरकारी मवेशी हाट परिसर हिरणपुर में आयोजित हुई। जिसमें गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष इसहाक अंसारी ने किया। बैठक में दर्जनों की संख्या में उपस्थित पंचायत व बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा हर गांव गांव में भव्य रूप से निकाली जाएगी। पार्टी के केंद्रीय कमिटी से निर्देश होने साथ यह यात्रा की शुभारम्भ होगी। उन्होंने कहा कि सभी बूथ कमिटियों को सशक्त किया जाएगा। सभी बूथ में एक एक बीएलए का चयन पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच किया जाना है। जो पार्टी को जमीनी स्तर पर संगठित व मजबूत कर सके। सभी पंचायत कमिटी के अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतो में नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाए। जिसमे गांव व आमलोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए। सभी समस्याओं को प्रखण्ड कमिटी को सुपुर्द किया जाय। जिसे क्षेत्र के विधायक व सांसद समक्ष रखकर निदान के लिए रखा जाएगा। वही जिला संगठन सचिव मुसलोद्दीन अंसारी ने कहा कि राज्य के हेमन्त सोरेन की हर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाए। जिससे की लोग इसका लाभ ले सके। लोगो की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। इस अवसर पर पार्टी के गुलाम अंसारी , अमित मण्डल , मतीन अंसारी , जब्बार अंसारी , लखी साहा , मानिक मरांडी , पगान सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

img 20250906 wa0022344030586341584116

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर