प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) पाकुड़ के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया
गया।शिविर में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। पीएलवी जयंती कुमारी एवं हरेंद्र कुमार मालतो ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को डालसा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह, डायन प्रथा, बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं एवं सामाजिक समस्याओं के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और लाभार्थी वर्ग तक पहुँचने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों ने इस पहल को उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता को बढ़ावा मिलता है।