Search

September 13, 2025 9:37 pm

भले आप अनपढ़ हों, बच्चों को अनपढ़ न रखें, विधायक हेमलाल मुर्मू का शिक्षा सुधार आह्वान।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। जोरडीहा पंचायत के बड़ा कुट्लू गांव स्थित संत जोसेफ स्कूल में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू शामिल हुए। विधायक ने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड शिक्षा के मामले में सबसे निचले पायदान पर है, जिसका मुख्य कारण अभिभावकों का जागरूक न होना है। उन्होंने स्पष्ट कहा— भले आप अनपढ़ हों, लेकिन अपने बच्चों को अनपढ़ न रखें। उन्हें रोजाना स्कूल भेजें। जब तक बच्चा पढ़ेगा नहीं, समाज का विकास संभव नहीं। मुर्मू ने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के गांव-गांव जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक दीपक की तरह हैं, जो समाज के अंधकार को दूर कर सकते हैं। बैठक से पहले विधायक का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया गया। मौके पर प्रसाद हांसदा, मुखिया जोसेफ मालतो, सुबोधन मड़ैया समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर