संगठन सृजन अभियान के तहत दो प्रखंडों में गरमाई सियासत।
पाकुड़। संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत शनिवार को पाकुडिया और महेशपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठकें जिलाध्यक्ष कुमार सरकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। बैठकों का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना रहा। दोनों स्थानों पर बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर, पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी के ऑब्जर्वर व प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद और चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह मौजूद रहे। इस दौरान प्रखंडों के उपाध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विभिन्न मंच व मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठकों में कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। महेशपुर में बैठक के बाद अब्दुल खालिक ने ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा भी की।



