Search

September 13, 2025 9:14 pm

धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के धर्मखांपाड़ा, गढ़बाड़ी समेत कई सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया और शिक्षकों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। धर्मखांपाड़ा विद्यालय में शिक्षकों के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। उन्हें बुके, कलम, डायरी और अन्य उपहार देकर स्वागत गीत के साथ अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर हुई। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक मो. मफिजुद्दीन शेख और कृष्णा यादव ने गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्रों का भविष्य संवारना और उन्हें लक्ष्य तक पहुँचाना ही शिक्षक का असली उद्देश्य है। कार्यक्रम में पीरीना खातून, सलमा खातून, नुसरत परवीन, एनामुल हक समेत अन्य शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर