Search

September 13, 2025 11:11 pm

ऑटो-ई-रिक्शा पंजीकरण के लिए 15 सितंबर को लगेगा कैंप, ड्रेस कोड में दिखेंगे चालक।

जाम से निजात के लिए स्टैंड निर्माण की मांग।

पाकुड़। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित स्टैंड में रविवार को ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स/चालक एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्ष हिसाबी राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सैकड़ों चालक और मालिक शामिल हुए। बैठक में ऑटो-ई-रिक्शा के पंजीकरण, कागजात दुरुस्त कराने, ड्रेस कोड लागू करने, अवैध परिचालन रोकने और जाम की समस्या से निपटने के लिए स्थायी स्टैंड निर्माण पर चर्चा हुई। अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि 15 सितंबर को स्टेशन परिसर में ही कैंप लगाकर सभी वाहनों के कागजात दुरुस्त किए जाएंगे, ताकि चालकों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऑटो चालकों के लिए खाकी और ई-रिक्शा चालकों के लिए नीले रंग का ड्रेस कोड तय किया है। विश्वकर्मा पूजा तक सभी चालक ड्रेस कोड में नजर आएंगे। बैठक में शहर के मालगोदाम रोड पर ओवरब्रिज के नीचे लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए रेलवे की खाली जमीन पर स्थायी ऑटो स्टैंड बनाने की मांग उठी। साथ ही चांदपुर की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए वहां सरकारी जमीन पर ऑटो-ई-रिक्शा स्टैंड निर्माण की मांग उपायुक्त से करने पर सहमति बनी। संगठन ने निर्णय लिया कि वर्तमान उपायुक्त मनीष कुमार को मांगपत्र सौंपकर चांदपुर बॉर्डर पर स्टैंड निर्माण और अवैध वाहनों पर रोक लगाने की मांग दोहराई जाएगी। बैठक में सचिव अनिकेत गोस्वामी, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव राणा शुक्ला, पड़ाव प्रबंधक मोनी कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी और चालक मौजूद रहे।

img 20250908 wa00732719099705039853222

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर