इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड में संचालित दाल भात केंद्र का सोमवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, एमओ फकरे आजम और जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता और केंद्र की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।।बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने केंद्र की व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। एमओ फकरे आजम और जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने भी भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए आवश्यक सुधार संबंधी सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान भोजन का स्वाद और स्वच्छता मानकों की भी जांच की गई।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
