एस कुमार
महेशपुर: सिदो काॅन्हू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा महेशपुर डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दो नए असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए गए। सोमवार को समाजशास्त्र विभाग में डॉ. शैलेश मिश्रा और अर्थशास्त्र विभाग में डॉ. आर.सी. राणा ने कॉलेज में अपनी सेवाएँ शुरू की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मसूद अहमद ने नवपदस्थापित शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से कॉलेज में शिक्षकों की कमी थी। अब दो नए शिक्षक नियुक्त होने से पठन-पाठन की गुणवत्ता और गति में सुधार आएगा। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में और भी विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
समाजशास्त्र विभाग के डॉ. शैलेश मिश्रा ने कहा कि छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि सामाजिक, भौतिक और व्यावहारिक ज्ञान के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास होगा। इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के प्रो. राजेश कुमार दास, अंग्रेजी विभाग के प्रो. प्रणव राज, हिंदी विभाग के प्रो. अमित सौरेग और संथाली विभाग के प्रो. सामू सुमन हांसदा सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।

