Search

September 13, 2025 6:17 pm

युवा नेत्री उपासना मरांडी के सानिध्य में बाड़ीटोला फुटबॉल फाइनल, खेल और उत्साह की मिली झलक।

स्वर्गीय छुतार मरांडी की स्मृति में बाड़ीटोला में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

पाकुड़िया प्रखंड के बाबा बिरसा क्लब बाड़ीटोला पलियादाहा के बेनर तले संत जेवियर स्कूल फुटबॉल मैदान में सोमवार को स्वर्गीय छुतार मरांडी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल हुआ। मुख्य अतिथि झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य पिंकी उपासना मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सचिव मैनुद्दीन अंसारी और पंचायत मुखिया मरीयम हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का आदिवासी रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन स्व. छुतार मरांडी के दो पुत्र दाऊद मरांडी और संत जेवियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सालभातर मरांडी ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। फाइनल से पहले पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण और पूजा कर 2 मिनट का मौन रखकर खेल की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, इसे खेल भावना से खेलें और बेहतर प्रदर्शन दें। उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे खेल योजनाओं की जानकारी भी दी।
फाइनल मुकाबला एफ सी मास्टर टीम और औरपाड़ा ए टीम के बीच हुआ, जिसमें औरपाड़ा ए टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की। विजेता टीम को 40 किलो पोल्ट्री, उपविजेता टीम को 35 किलो पोल्ट्री और सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 20-20 किलो पोल्ट्री पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष साईमन मराड़ी, सचिव राकेश टुडू, कोषाध्यक्ष सेकेन बास्की, गुनगुनिया ग्राम प्रधान मोतीलाल टुडू, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष निवारण मरांडी और हजारों खेल प्रेमी इस अवसर पर मौजूद रहे।

img 20250908 wa0100221879927132616689
img 20250908 wa00988860279018039892370
img 20250908 wa0099730553765216903346

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर