प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। पंचायत भवन लिट्टीपाड़ा में मंगलवार को पंचायती राज “प्रोजेक्ट प्राण” के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सह मुखिया शिव टुडू ने वार्ड सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था और अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा की भूमिका, अधिकार एवं जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं लेखा लिपिक सह तकनीकी सहायक संजीव भण्डारी ने पेसा कानून के प्रावधानों, उसकी महत्ता और व्यवहारिक पक्ष पर विस्तृत चर्चा की। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया की उपस्थिति में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी नौ पंचायतों से बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वार्ड सदस्यों को सशक्त बनाना और ग्राम सभा के माध्यम से अनुसूचित क्षेत्रों में समावेशी विकास सुनिश्चित करना था।