पाकुड़ | जिला प्रशासन ने कालाजार और मलेरिया पर रोक लगाने के लिए सोमवार से विशेष अभियान शुरू कर दिया। उच्च प्राथमिकता वाले प्रभावित गांवों में केवल उन्हीं घरों को मच्छरदानी दी जाएगी, जहां इंडोर रेजिडुअल स्प्रे (IRS) पूरी तरह किया जा चुका है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा, IRS और मच्छरदानी वितरण की संयुक्त रणनीति से बीमारी पर असरदार नियंत्रण होगा। स्प्रे से मच्छरों और सैंडफ्लाई की संख्या घटती है, जबकि मच्छरदानी रातभर सुरक्षा देती है। यह सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन-अभियान है। उन्होंने बताया कि छिड़काव की गुणवत्ता पर जिला और प्रखंड स्तर से सख्त निगरानी होगी। जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि व्यापक जागरूकता (IEC/BCC) अभियान चल रहा है। पिछले 10 साल के सभी कालाजार मरीजों की सूची फील्ड टीमों को गोपनीय रूप से दी गई है। IRS, मच्छरदानी, सख्त निगरानी, आक्रामक जागरूकता और पुराने मरीजों के फॉलो-अप जैसी बहुस्तरीय रणनीति से मामलों में तेजी से कमी आने की उम्मीद है।


Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
