पाकुड़। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के एनक्यूएएस (NQAS) मूल्यांकन में पाकुड़ जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2025-26 में हुए मूल्यांकन में अब तक 26 आरोग्य मंदिर सफल रहे हैं, जबकि 07 केंद्रों का परिणाम आना बाकी है। एनक्यूएएस टीम अस्पतालों में सेवाएं, रोगी अधिकार, संसाधन, क्लिनिकल गुणवत्ता, सहायक सेवाएं, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम सूचकांक जैसे मानकों की जांच करती है। क्वालीफाई करने वाले संस्थानों को 1 लाख 26 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिनका उपयोग सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में होता है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि इस वर्ष 50 से अधिक आरोग्य मंदिरों का मूल्यांकन कराया जाएगा और 2026 तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों का शत-प्रतिशत एनक्यूएएस प्रमाणन करवा लिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि अंतिम परिणाम आने पर पाकुड़ जिला प्रथम स्थान पर पहुंचेगा। इस उपलब्धि से जिले की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिलेंगी और स्वास्थ्य ढांचा और मजबूत होगा।

Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
