राजकुमार भगत
पाकुड़ | कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को पाकुड़ नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष वंशराज गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एआईसीसी ऑब्जर्वर व पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी ऑब्जर्वर व प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन रविंद्र सिंह और जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार मौजूद रहे। खालिक ने कहा, कांग्रेस सभी जाति-धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, जिसने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई। जबकि भाजपा लोगों को हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई में बांटने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा, भाजपा की विभाजनकारी सोच आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरनाक है। प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद ने कहा, राहुल गांधी से भाजपा घबराई हुई है, इसलिए वह अनर्गल बयानबाजी कर रही है। वहीं, चेयरमैन रविंद्र सिंह ने कहा, राहुल गांधी आम लोगों के दिलों में हैं, लेकिन वोट चोरी के जरिये चुनाव छीने जा रहे हैं। बैठक में मैनुअल हक, कृष्णा यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

