Search

September 13, 2025 9:14 pm

लिट्टीपाड़ा में दो सड़क हादसे, चार गंभीर रूप से घायल।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य मार्ग पर बरमसिया लाइन होटल के पास हुई। यहां जेएसएलपीएस कर्मी स्लेस्टीना मुर्मू (30) फुल पहाड़ी से लिट्टीपाड़ा लौट रही थीं, तभी अज्ञात हाईवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। दूसरी दुर्घटना लिट्टीपाड़ा मांझी बिजय मरांडी स्टेडियम के पास घटी। एक तेज रफ्तार बोलेरो ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रहा टोटो उसमें टकराकर पलट गया। हादसे में टोटो सवार कारीपहाड़ी निवासी दुलड़ टुडू (48), हुरशील मुर्मू (18) और लखीराम हेम्ब्रम (29) घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा भेजा गया। प्रभारी डॉक्टर मुकेश बेसरा ने प्राथमिक उपचार के बाद दो महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर