Search

September 30, 2025 10:06 am

वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण, ग्राम सभा के अधिकार और जिम्मेदारियों पर जोर।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड सभागार में पंचायती राज विभाग के प्रोजेक्ट प्राण के तहत अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेदारियों पर आधारित वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील और मास्टर ट्रेनर सालोमी बेसरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य प्रशिक्षण में शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर सालोमी बेसरा ने सशक्त पंचायत और सतत विकास पर जोर देते हुए ग्राम सभा की जिम्मेदारियां, अधिकार, स्थाई समिति की भूमिका, पेसा कानून, बैठक संचालन, दस्तावेजीकरण, मनरेगा में ग्राम सभा की भूमिका और 15वें वित्त आयोग के फंड के सही उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा का सही संचालन ही समग्र विकास की कुंजी है। वार्ड सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम सभा के महत्व और इसके अनुपालन के बारे में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक सायेम अख्तर सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर