पाकुड़। संगठन सृजन अभियान-2025 के तहत पाकुड़ जिला कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक आज बुधवार जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आमिर हमजा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीसी पर्यवेक्षक एवं पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी पर्यवेक्षक एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह तथा एआईसीसी ऑब्जर्वर एवं बड़कागांव की पूर्व विधायक सह पश्चिम बंगाल प्रभारी अंबा प्रसाद मौजूद रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई। वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव रखे। बैठक में बड़ी संख्या में ओबीसी विभाग के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण रहा।

