पाकुड़, बुधवार को प्रोजेक्ट समावेश के तहत ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल की बैठक उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन पर प्राप्त कुल 08 आवेदनों पर चर्चा की गई। समीक्षा में पाया गया कि 02 आवेदकों ने आवश्यक शपथ पत्र अपलोड नहीं किया, जिसके चलते उनके आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए। वहीं 06 आवेदकों ने सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे किए, जिनके आवेदन स्वीकृत कर ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट और आईडेंटिटी कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के शेष ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को 20 सितंबर तक प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड बनवाने हेतु जागरूक किया जाए।
