Search

September 13, 2025 9:20 pm

मेट्रिक में पाकुड़ बना राज्य का सेकेंड टॉपर, DC बोले– अगले साल नंबर-1 बनना है, बच्चों को रोज स्कूल भेजें।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा | पाकुड़ जिले ने इस साल मेट्रिक परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय करियोडीह में उपायुक्त मनीष कुमार ने बच्चों और अभिभावकों से मुलाकात कर इसी उपलब्धि पर चर्चा की। DC ने कहा– अब लक्ष्य अगले साल पहला स्थान लाना है। इसके लिए बच्चों को मेहनत करनी होगी और अभिभावकों का पूरा सहयोग जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित और समय पर स्कूल भेजें, उनकी दिनचर्या और पढ़ाई पर नजर रखें। उपायुक्त ने 18 साल से पहले लड़कियों की शादी नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लड़कियों की पढ़ाई न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी फायदेमंद है। कम उम्र में शादी से मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है और बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

img 20250910 wa00244881183031272229566

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर