बजरंग पंडित
पाकुड़। जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और नवीन कुजूर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओवरलोड पत्थर ढो रहे ट्रेलर (WB93C-9503) को जप्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान खनन विभाग की टीम ने ट्रेलर को रोकने का इशारा किया। लेकिन गाड़ी देखते ही चालक ने रफ्तार तेज कर दी और वाहन को भगाते हुए पाकुड़ प्यादपुर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़ा कर चालक-उपचालक फरार हो गए।
खनन विभाग की टीम ने पीछा कर ट्रेलर को जब्त कर लिया और इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी एवं नगर थाना प्रभारी को दी। जांच में वाहन में क्षमता से अधिक पत्थर लोड पाया गया।