बीमारी की जंग में सहारा बनी सरकार
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त कुल 26 लाभुकों के आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृत लाभुकों में अनुसूचित जनजाति के सात, अनुसूचित जाति का एक तथा पिछड़ी जाति वर्ग के अठारह लाभुक शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को गंभीर बीमारियों से जूझने की स्थिति में स्वास्थ्य आरोग्य के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। योजना के तहत व्यस्क लाभुकों को तीन से पांच हजार रुपये, अव्यस्क लाभुकों को पंद्रह सौ से ढाई हजार रुपये, जबकि कैंसर पीड़ित व्यस्क लाभुक को पच्चीस हजार रुपये और अव्यस्क लाभुक को पंद्रह हजार रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है। आवेदन करने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं।।बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।