सड़कों और योजनाओं में अब नहीं होगी देरी, डीसी।
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एनएच देवघर के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि गोकुलपुर, सोनाजोरी और सोलागड़िया मौजा का 3A प्रस्ताव एक सप्ताह में और देवपुर व शहरकोल मौजा का 3A प्रस्ताव भी एक सप्ताह में दिया जाएगा। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि करीब 37 लाख रुपये का भुगतान अभिश्रव 20 सितंबर तक एनएच देवघर को भेजा जाएगा। सोनाधुनी मौजा का 3G अवार्ड भी एक सप्ताह में तैयार हो जाएगा। अब तक तीन मौजा के 70 मकान/संरचनाओं का मूल्यांकन प्रतिवेदन मिल चुका है, जिसका 3G अवार्ड एक सप्ताह में बनाकर नोटिस जारी कर दिया जाएगा। साथ ही करीब 6.5 करोड़ रुपये का भुगतान अभिश्रव अंचल कार्यालय से प्राप्त होना है।
उपायुक्त ने आरसीडी पथ निर्माण योजना को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने भू-अर्जन कार्यालय के एमानुएल को सोमवार से शिविर लगाने का आदेश दिया और स्पष्ट कहा कि सभी परियोजनाओं की टाइमलाइन तय कर भुगतान प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीओ साईमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, अंचलाधिकारी हिरणपुर मनोज कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, अंचल निरीक्षक और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।