सेवा पखवाड़ा बनेगा जनआंदोलन, भाजपा ने बनाई कार्यक्रमों की रूपरेखा।
राजकुमार भगत
पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर महात्मा गांधी जयंती तक जनसेवा का एक व्यापक जनांदोलन है। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा मोदी जी के नेतृत्व को समर्पित है, जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी है। सांसद ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक जाकर जनता के बीच केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने की अपील की। उन्होंने रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और अन्य कार्यक्रमों के महत्व को बताते हुए कहा कि सेवा ही परम धर्म है और प्रत्येक नागरिक देवता समान है। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। बैठक में प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, मीरा प्रवीण सिंह, अनिता मुर्मू, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी सहित विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
