Search

September 13, 2025 9:05 pm

पांच दिवसीय वर्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक रहे मुख्य अतिथि।

पाकुड़, मिशन वात्सल्य योजना के तहत सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग, क्षेत्रीय केंद्र रांची द्वारा आयोजित पांच दिवसीय वर्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन समारोह में उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समापन सत्र की शुरुआत सहायक निदेशक अभिलाषा मिश्रा ने की। उन्होंने बाल विवाह मुक्त भारत कैंपेन, महिलाओं और बच्चों के विकास की पहल एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, पीरामल फाउंडेशन की मीणा ठाकुर ने किशोरियों के सशक्तिकरण, जीवन कौशल, स्वास्थ्य जागरूकता और व्यक्तिगत कल्याण पर प्रशिक्षण दिया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुर ने समुदाय आधारित बाल संरक्षण तंत्र विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। इस दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर समूह कार्य कर अपनी सीख साझा की। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों के साथ संवाद कर उनकी सराहना की और बच्चों के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। समापन पर सहायक निदेशक समेत सभी प्रतिभागियों को शॉल, मोमेंटो और कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया।

img 20250913 wa0002307369590950513397
img 20250913 wa00011135733584728644680

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर