पाकुड़। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पाकुड़ में शनिवार को मासिक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। बैठक में उपायुक्त ने आरसेटी की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1150 प्रशिक्षुओं के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 338 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने जेएसएलपीएस को निर्धारित प्रशिक्षण लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही सफल प्रशिक्षुओं को ऋण उपलब्ध कराने की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षण को शीघ्र शुरू करने पर बल दिया। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेएसएलपीएस अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पवन कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार सिंह, निदेशक आरसेटी राजेश कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा, वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन, संकाय वापी दास, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक मौजूद रहे।

