पाकुड़: जिला कांग्रेस कमिटी की जिला महासचिव मोनिता कुमारी ने शनिवार शाम सहरकोल पंचायत के चापाड़ागा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मोनिता कुमारी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। गांव की महिलाओं ने उनके समक्ष महंगाई, विधवा एवं वृद्ध महिलाओं को पेंशन से वंचित रखने और अबुआ आवास योजना में आवास नहीं मिलने जैसी समस्याएं रखीं। महिलाओं ने बताया कि अधिकांश परिवार गरीब हैं और मजदूरी कर जैसे-तैसे जीवन-यापन कर रहे हैं। मोनिता कुमारी ने भरोसा दिलाया कि वे आदरणीय विधायक श्रीमती निसात आलम और प्रदेश महासचिव तनवीर आलम से मिलकर इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगी और शीघ्र समाधान का प्रयास करेंगी। कार्यक्रम में नीलू सरदार, हसीना खातून, फुलेश्वरी तुरी, गीता तुरी, काजल तुरी, तारा तुरी, सुनीता पहाड़िया, अनीता तुरी, विजय तुरी, नरेश तुरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
