Search

September 14, 2025 10:43 pm

नाबालिग छात्रा का शव मिला, जहरीली दवा और झोला बरामद।

रविवार सुबह अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया कॉलोनी के समीप बाँसलोई नदी किनारे एक नाबालिग छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के एक गांव के रूप में हुई है, जो मुख्य बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय अमड़ापाड़ा में पढ़ाई कर रही थी।।घटनास्थल से पुलिस को युवती के शव के पास एक झोला मिला, जिसमें स्कूल ड्रेस, कॉपी, कलम, चप्पल और अन्य सामान थे। पास ही जहरीली दवा की शीशी, पानी की बोतल और नाश्ता भी बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। सूचना मिलते ही एसआई गब्रियल आईन और एएसआई कवीन्द्र मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

img 20250914 wa00319020634831169417008
img 20250914 wa00328615995252554450527

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर