पाकुड़, आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत प्रोजेक्ट स्पीक के तहत प्रोजेक्ट जागृति–बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर में पदाधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी एवं सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक समेत कई अधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल 53 पदाधिकारियों एवं कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

