पाकुड़ | जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के तीन स्कूलों—राजकीयकृत प्लस-टू उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा, उत्क्रमित प्लस-टू उच्च विद्यालय डुमरचिर और पीएम श्री केजीबीवी हाई स्कूल डुमरचिर—में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में सड़क सुरक्षा सदस्यों ने छात्रों और शिक्षकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग से होने वाले खतरों और यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान सभी को यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में Good Samaritan योजना की भी जानकारी दी गई। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को 2 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं, गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने का प्रावधान है। हिट एंड रन मामलों में मृत्यु पर 2 लाख और गंभीर चोट पर 50 हजार रुपये मुआवजा देने का भी जिक्र किया गया। अंत में छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा से जुड़ी पुस्तिकाएं और पंपलेट बांटे गए। कार्यक्रम में रोड इंजीनियर एनालिस्ट मोहम्मद अजहद अंसारी, आईटी असिस्टेंट अमित कुमार राम और शिक्षकगण मौजूद रहे।
