Search

September 30, 2025 2:40 pm

महेशपुर बीडीओ ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में ली सहभागिता

इकबाल हुसैन

महेशपुर: महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों को आंतों के कीड़ों से मुक्ति दिलाना है। यह अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। बीडीओ डॉ. यादव ने कहा कि कृमि मुक्ति कार्यक्रम बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्तर, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आंतों के कीड़े बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करते हैं, ऐसे में यह दवा उन्हें स्वस्थ और सशक्त बनाने का एक अहम प्रयास है। इस अवसर पर बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, सीएचसी के डॉ. अपूर्व हर्ष, एलटी गुलाम घोष, आनंद आर्य, लिली समेत कई स्वास्थ्यकर्मी व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर