सतनाम सिंह
पाकुड़। जिला प्रशासन पाकुड़ की पहल प्रोजेक्ट बचपन के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के समग्र विकास हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक व शैक्षिक विकास सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के तहत पूर्व-विद्यालयी शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा, पूरक पोषण, टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सेविकाओं ने बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें बच्चों को होमवर्क कॉपी उपलब्ध कराने और घर पर पढ़ाई कराने पर जोर दिया। योग प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को योग कराया गया। बच्चों की सीख व प्रगति पर चर्चा की गई। बच्चों का वजन और ऊंचाई मापी गई। वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी चेकअप, आयरन गोली सेवन, खानपान व देखभाल पर विशेष जानकारी दी गई। बैठक में कालाजार, स्वच्छता और गुड टच-बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूकता फैलाई गई। इसी क्रम में 16 सितंबर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की गई, जिसके तहत बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खिलाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वृक्षारोपण भी किया गया और पौधों को सुरक्षित रखने के लिए घेरा बनाया गया। पोषण ट्रैकर गतिविधियों की तस्वीरें पोषण ट्रैकर पर अपलोड की गई हैं। प्रशासन ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

