Search

September 30, 2025 12:47 pm

संगठन सृजन अभियान के तहत प्रभारी के राजू ने पाकुड़ में की समीक्षा बैठक

देश के लिए मॉडल साबित होगा झारखंड का पेसा कानून : के राजू

पेसा कानून से गांवों को मिलेगी असली ताकत: के राजू

पाकुड़: झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे और सदर प्रखंड सहित शहरी क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को मजबूत बनाने को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने बूथ कमेटियों को सुदृढ़ करने, मतदाता सूची में सुधार एवं सही नाम जोड़ने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने नगर कमेटी से लेकर पंचायत, प्रखंड और जिलास्तर पर संगठन निर्माण को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में के राजू ने कहा कि झारखंड का पेसा कानून पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि यह कानून ग्रामसभा और यहां की पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत करेगा।वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह डीएमएफटी फंड में गड़बड़ी और लूटपाट का बेबुनियाद आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के पास सबूत है तो सामने लाए, बिना सबूत के आरोप लगाना सही नहीं।इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष केदार पासवान, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम और जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार समेत कई नेता मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर