उपायुक्त बोले– तकनीकी शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की राह, छात्रों के मॉडल की सराहना।
पाकुड़ पॉलिटेक्निक में बुधवार को प्रोजेक्ट डेमोंस्ट्रेशन और विश्वकर्मा पूजा उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार किए गए मॉडल प्रस्तुत किए। उपायुक्त ने सभी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा का असली उद्देश्य समाज और उद्योग की जरूरतों के अनुरूप समाधान देना है।
प्राचार्या ने संस्थान की ओर से छात्रों में नवाचार और कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के निरंतर प्रयासों की जानकारी दी। निखिल सर ने भी छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव हासिल करने पर बल दिया। वहीं, संस्थान के निदेशक अमिय रंजन बडजेना ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और छात्रों को अनुसंधान व नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। इसी मौके पर परिसर में विश्वकर्मा पूजा भी पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने मिलकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और तकनीकी प्रगति व सफलता की कामना की। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। यह दिन तकनीकी सृजनशीलता और सांस्कृतिक आस्था का संगम साबित हुआ।


