पाकुड़ जिले में आज से “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” की शुरुआत हुई। अभियान की अध्यक्षता सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने की, जिसमें पंचायती राज, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर विकास, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा समेत कई विभागों की सक्रिय भागीदारी रही। अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी के साथ स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप देना है। इस क्रम में 19 से 25 सितम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे — “मेरा शौचालय, मेरा अभिमान”, सीटीयू व सार्वजनिक स्थलों की सफाई, दुर्गापूजा विशेष स्वच्छता, घरेलू कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक त्याग, कचरा से कंचन प्रतियोगिता और सामूहिक श्रमदान। 27 सितम्बर को जिले स्तर पर विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जबकि 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक की कार्ययोजना अलग से लागू होगी।
जिला स्तर पर आयोजित बैठकों में कनीय अभियंता, जल सहिया दीदियाँ, जिला समन्वयक और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

