पाकुड़िया थाना क्षेत्र के नवाडी काली मंदिर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर करीब 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए। घटना का खुलासा गुरुवार सुबह तब हुआ जब पुजारी जोतिन रविदास पूजा-अभिषेक करने मंदिर पहुंचे।
पुजारी के मुताबिक, चोरों ने मां काली की प्रतिमा पर चढ़ा चांदी का मुकुट (लगभग 1 किलो), 4 चांदी के कंगन, 18 भर की चांदी की माला, सोने की बाली, नथ, सीत पाटी सहित भगवान गणेश की चांदी की माला समेत कई बहुमूल्य आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पाकुड़िया थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस वारदात से श्रद्धालुओं में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आस्था के केंद्र भी सुरक्षित नहीं बचे हैं।
