प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। कृषि विभाग की ओर से स्कूल सॉयल हेल्थ प्रोग्राम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए मिट्टी परीक्षण एवं स्वास्थ्य कार्ड पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र महेशपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु सिंह ने छात्राओं को मिट्टी के नमूने लेने की विधि, प्रयोगशाला में परीक्षण की प्रक्रिया और मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कार्बन, पीएच स्तर व जैविक पदार्थ की पहचान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड किसानों को यह समझने में मदद करता है कि उनकी जमीन में कौन-से पोषक तत्वों की कमी है और उसकी भरपाई कैसे की जा सकती है। वहीं मृदा वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार ने छात्राओं को जैविक खाद, हरी खाद, कम्पोस्ट, केंचुआ खाद और रसायनों के संतुलित उपयोग के महत्व से अवगत कराया। जिला प्रबंधक एग्री क्लिनिक पाकुड़ प्रभाकर कुमार ने कहा कि मिट्टी की सेहत सीधे पर्यावरण संरक्षण और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी है। उन्होंने छात्राओं से यह संदेश गाँव और समाज तक पहुँचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू सहित विद्यालय की छात्राएँ मौजूद थीं।