Search

September 30, 2025 10:43 am

“पौधा रोपो, पानी रोको” अभियान के तहत आम बागवानी की शुरुआत।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीणों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को “पौधा रोपो, पानी रोको” अभियान के तहत ग्राम जिरली पंचायत बांडू में आम बागवानी की शुरुआत की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में लाभुक लोहामी मालतो के 0.5 एकड़ भूमि पर आम के पौधे लगाए गए। यह कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किया गया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, रोजगार सेवक लालू रजक, जेएसएलपीएस के कर्मी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ संजय कुमार ने कहा, “पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं। बागवानी से न केवल पर्यावरण सुरक्षित होगा, बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। लाभुक लोहामी मालतो ने खुशी जताते हुए कहा कि आम बागवानी से उन्हें स्थायी आमदनी का स्रोत मिलेगा और गांव हरियाली से भर उठेगा। वहीं ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पौधारोपण से गांव में छांव, ताजगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर