अमड़ापाड़ा। डाक जीवन बीमा (पीएलआई) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) योजना को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए अमड़ापाड़ा डाकघर की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पोस्टमास्टर रंजीत कुमार मंडल ने डाककर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। उन्होंने बताया कि पीएलआई और आरपीएलआई योजनाएं प्राइवेट कंपनियों की तुलना में कम किश्त पर अधिक भुगतान और बोनस की सुविधा देती हैं। स्नातक, अध्यापक, पुलिसकर्मी, डॉक्टर, इंजीनियर और वकील सहित अन्य पेशेवरों को भी इन योजनाओं से जोड़ा गया है। आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले लोग इस योजना के तहत आयकर में छूट का लाभ भी ले सकते हैं। योजना में 19 से 50 वर्ष तक के महिला और पुरुष 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर ले सकते हैं। प्रीमियम जमा करने की सुविधा मासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक आधार पर उपलब्ध है। साथ ही इसमें ऋण (लोन) सुविधा भी दी जाती है। योजना में किसी भी तरह के बिचौलिये की भूमिका नहीं होती, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है और ग्राहकों को सीधा लाभ मिलता है। पोस्टमास्टर ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे डाकघर आने वाले ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें विभाग की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की सही जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सेवा ही विभाग की पहली प्राथमिकता है। मौके पर विष्णु कुमार, राशिद अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।
