Search

October 15, 2025 2:52 am

दुर्गा पूजा में डीजे बनाने पर पूरी तरह प्रतिबंध

शांति समिति की बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार अपरान्ह हिरणपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्देश दिया गया कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बैठक में प्रखण्ड के सभी 11 दुर्गा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे। बीडीओ टुडू दिलीप ने समिति सदस्यों को कहा कि सभी आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण रूप से पर्व को मनाए। वही अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पूजा में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सभी पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक है। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि सभी पूजा मंडपो में पुरुष के साथ साथ महिला स्वंयसेवकों का भी रहना आवश्यक है। जहां जहां मेला कमिटी के द्वारा मेला का आयोजन किया जाता है , वैसे जगहों पर ड्रोन कैमरा नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण रूप से मनाए। पूजा में सोशल मीडिया के ऊपर विशेष ध्यान रहेगी। अप्रिय घटना होने पर किसी को बख्शा नही जाएगा। प्रतिमा विसर्जन निर्धारित रूट अनुरूप ही करेंगे। सभी पूजा कमिटी सरकारी मार्गनिर्देशों का पालन करेंगे। इस अवसर पर मोहनलाल भगत , मनोवर आलम , सुकुमार सेन आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर