Search

October 15, 2025 11:24 am

कलश यात्रा में आकर्षक का केंद्र रहा बंगाल के महिला ढाकी दल।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सार्वजनिक दुर्गा समिति द्वारा सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बंगाल से आये महिला ढाकी दल काफी आकर्षक का केंद्र बना रहा। कलश यात्रा में सेकड़ो की संख्या में कन्याओं ने भाग लिया। जहां पुजारी सूजय पांडे ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर कन्याओं ने नगर परिक्रमा किया। जिसमें शामिल भगवाध्वज थामे श्रद्धालुओ ने मां दुर्गा की जयकारा किया। कलश यात्रा में शामिल बहरमपुर बंगाल से लाये गए मां मनसा महिला ढाकी टीम काफी आकर्षक रहा। जिसमे शामिल 18 महिलाओ ने पारम्परिक वस्त्र धारण कर ढाक ढोल के साथ मनमोहक संगीत की प्रस्तुति की। जिसे सहित श्रद्धालुओ ने काफी पसंद किया।इसके बाद पण्डित के द्वारा देवी मां की विधिवत पूजा अर्चना प्रारम्भ की गई। पूजा कमिटी के द्वारा यह पूजन तृतीय वर्ष में प्रवेश किया है। दुर्गा उत्सव पर पूजन सहित कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगी। जिसमें डांडिया सहित नामचीन भोजपुरी गायिका द्वारा संगीत की भी प्रस्तुति की जाएगी। इस अवसर पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष दीपक साहा , वरुण रजक , काजल पाल , चंदन दत्ता , चिरंजीत मण्डल , पप्पू शर्मा आदि उपस्थित थे।

img 20250922 wa0027571614393714878626

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर