पाकुड़िया प्रखंड के महेशकट्टा गांव में 24 नवंबर को हुई ग्रामसभा के दौरान आंगनबाड़ी सेविका चयन प्रक्रिया पर सवाल उठे हैं। उम्मीदवार बोरोनिका टुडू ने चयनकर्ता समिति पर गड़बड़ी और भेदभाव का आरोप लगाते हुए बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है। बोरोनिका टुडू का कहना है कि वह एमए पास और सबसे अधिक पढ़ी-लिखी उम्मीदवार होने के बावजूद समिति ने उनके आवेदन को स्वीकार करने से मना कर दिया, जबकि अन्य सभी अभ्यर्थियों के आवेदन ले लिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि चयन समिति ने जानबूझकर उनके साथ पक्षपात किया। वहीं चयन समिति की पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी ने सफाई देते हुए कहा कि ग्रामसभा में कुछ लोगों के हंगामे के कारण बोरोनिका का आवेदन नहीं लिया जा सका। इस पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।
Also Read: मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, रक्तदान-वृक्षारोपण से खीर वितरण तक कार्यक्रम।